जेसे ही चुनाव का समय नज़दीक आया
बढती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनज़र , परिवाहन मंत्री ने मोटर साइकल रेली नीकालने का विचार बनाया
के चुनाव तक तो जनता के बीच चर्चा का विषय बनेंगे
बेलगाम नोजवानो को यातायात नियमो से अवगत करेंगे
हर उदास चेहरे पे मुस्कान खिलेगी
रेली से पहले एक लीटर पेट्रोल, समाप्ति पे एक पाव दारू मिलेगी
नेता जी का आफर सबको खूब भाया
रेली में जन सेलाब उमड़ उमड़ कर आया
दो दिन पहले जो हेलमेट की अनिवार्यता का पाठ पड़ा रहे थे
रेली में वो खुद सबके साथ बिना हेलमेट वाहन दोड़ा रहे थे
मंत्री जी का सख्त निर्देश था ...
हर वाहन पे तीन को बेठना ज़रूरी है ,चार भी बेठ सकते है अगर कोई मजबूरी है
गलती से एक ईमानदार यातायात सिपाही ने कुछ सवारों को रोकना चाहा
इस बात पे तो जेसे प्रलय ही आगया ...
मंत्री जी ने उस सिपाही को फ़ोन पे ही लताड़ा
“आज के दिन सारे नियम हमारी जेब के अंदर है इसलिए
यातायात पुलिस आज सिर्फ गाँधी जी के बन्दर है “
कुछ सावार दुर्घटनाओं के शिकार हो गए थे
क्युकी रेली समाप्ति से पहले ही वो दारू की बोतल में खो गए थे
दुसरे दिन सभी समाचार पत्रों ने मंत्री जी की रेली को खूब सराहा
ये समाचार पड़ते ही मंत्री जी ने ‘ जय हिंद’ का नारा लगाया
बढती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनज़र , परिवाहन मंत्री ने मोटर साइकल रेली नीकालने का विचार बनाया
के चुनाव तक तो जनता के बीच चर्चा का विषय बनेंगे
बेलगाम नोजवानो को यातायात नियमो से अवगत करेंगे
हर उदास चेहरे पे मुस्कान खिलेगी
रेली से पहले एक लीटर पेट्रोल, समाप्ति पे एक पाव दारू मिलेगी
नेता जी का आफर सबको खूब भाया
रेली में जन सेलाब उमड़ उमड़ कर आया
दो दिन पहले जो हेलमेट की अनिवार्यता का पाठ पड़ा रहे थे
रेली में वो खुद सबके साथ बिना हेलमेट वाहन दोड़ा रहे थे
मंत्री जी का सख्त निर्देश था ...
हर वाहन पे तीन को बेठना ज़रूरी है ,चार भी बेठ सकते है अगर कोई मजबूरी है
गलती से एक ईमानदार यातायात सिपाही ने कुछ सवारों को रोकना चाहा
इस बात पे तो जेसे प्रलय ही आगया ...
मंत्री जी ने उस सिपाही को फ़ोन पे ही लताड़ा
“आज के दिन सारे नियम हमारी जेब के अंदर है इसलिए
यातायात पुलिस आज सिर्फ गाँधी जी के बन्दर है “
कुछ सावार दुर्घटनाओं के शिकार हो गए थे
क्युकी रेली समाप्ति से पहले ही वो दारू की बोतल में खो गए थे
दुसरे दिन सभी समाचार पत्रों ने मंत्री जी की रेली को खूब सराहा
ये समाचार पड़ते ही मंत्री जी ने ‘ जय हिंद’ का नारा लगाया